135 यात्री हवाई जहाज में एवं 673 यात्री रेल से यात्रा करेंगे

By :  vijay
Update: 2024-09-30 08:40 GMT


चित्तौड़गढ़,। देवस्थान विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना 2024 के तहत वरिष्ठ नागरिकों को रेल एवं हवाई जहाज से धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा कराने की योजना के तहत सोमवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की उपस्थिति में डीओआईटी में लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न की गई। जिसमे 808 यात्रियों का वैद्यानिक प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया गया है।

जिला कलक्टर ने जिन यात्रियों का चयन हुआ हैं । वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 में कुल 808 यात्री यात्रा करेंगे, इसमें 135 यात्री हवाई जहाज में एवं 673 यात्री रेल द्वारा धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एक रिजर्व सूची एवं एक अतिरिक्त सूची भी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इसमें यात्री स्वयं या जिन्होंने आवेदन किया है उनमे क्षमता नहीं है, वे अपने साथ अपनी पत्नी या सहायक को साथ ले जा सकते है। जिन यात्रियों का चयन हुआ है उन्हें विभाग द्वारा मेसेज एवं अन्य माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्य अधिकारी राकेश पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ताराचंद गुप्ता, सूचना एवं प्रौद्योगिकीय विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन सहित देवस्थान विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

Similar News