घट स्थापना के साथ हुआ नवरात्रि पर्व एवं दशहरा मेले का आगाज़

Update: 2024-10-03 09:40 GMT

निंबाहेड़ा । गुरुवार को प्रातः 10 बजे नगर के दशहरा मेला प्रांगण के अशोक वाटिका में स्थित महादेव मंदिर पर शहनाई वादन के बीच नवरात्रि घट स्थापना के साथ राष्ट्रीय दशहरा मेला 2024 का आगाज हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा वरिष्ठ पार्षद व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, पार्षद ओमप्रकाश शर्मा सपत्नीक एवं पार्षद जावेद खान सहित नगरपालिका के अधिकारियों कर्मचारी द्वारा भगवान शिव का अभिषेक करते हुए नवरात्रि घट स्थापना की। सभी ने पूजा अर्चना के साथ महाआरती कर मेले की सफलता के लिए मनोरथ किया। पंडित पंकज पाराशर और पुजारी कालूराम पाराशर ने घट स्थापना के विधि विधान पूर्ण किया।

नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने बताया कि आज सांय 7:00 बजे राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा दशहरा मेला प्रांगण के मुख्य गेट पर मौली बंधन खोलकर मेले का विधिवत् शुभारंभ किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष शारदा ने क्षेत्रवासियों सहित संपूर्ण राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के नागरिकों से अपील है कि उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर राष्ट्रीय दशहरा मेला–2024 को सफल बनावें एवं मेले का आनंद लेवें।

Similar News