दो बाइक की आमने सामने भिड़न्त में तीन घायल, एक को किया रेफर

Update: 2024-12-03 08:57 GMT

निम्बाहेड़ा । आज सुबह करीब नौ बजे केली कनेरा रोड पर दो बाइक की आपस में भिड़न्त हो जाने से बाइक सवार तीन जनें घायल हो गये। सभी घायलों को आस पास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार सतखंडा निवासी बगदीराम डांगी सरकारी स्कूल में लेक्चरर है जो कनेरा में पढाने जा रहे थे। इस दौरान केली हनुमंतिया मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिडं़त हो गई जिससे विकास, आशीष धाकड़ और अध्यापक बगदीराम डांगी गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना के बाद आस पास के लोग जमा हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को ईलाज के लिए एम्बुलैंस की सहायता से निंबाहेड़ा जिला अस्पताल में भिजवाया गया है। लेक्चरर बगदीराम का पैर फैक्चर हो गया और गंभीर चोट आने पर प्राथमिक ईलाज के रेफर कर दिया गया है। 

Similar News