10 दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक शिविर का शुभारंभ

By :  prem kumar
Update: 2024-11-02 12:32 GMT

 निम्बाहेड़ा। जैन दिवाकर जन्म जयंती के अवसर पर शनिवार को स्थानीय आदर्श कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर भवन में 2 नवम्बर से 11 नवम्बर तक 10 दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जैन दिवाकर बहुमण्डल की पूर्व अध्यक्षा सीमा ढेलावत ने बताया कि श्री जैन दिवाकर भवन में चातुर्मासार्थ विराजित जैन सिद्धान्तचार्य महासाध्वी प्रतिभा श्री जी म.सा., साध्वी प्रेक्षा श्री जी म.सा. एवं साध्वी प्रेरणा श्री जी म.सा. के सानिध्य में नववर्ष संवत 2551 के शुभारंभ पर महामांगलिक प्रदान कर श्री वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ के तत्वावधान में जैन दिवाकर युवक परिषद, जैन दिवाकर महिला मंडल, जैन दिवाकर बहु मण्डल के द्वारा आयोजित शिविर का शुभारंभ किया, ततपश्चात एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. गुलाब राम ने चिकित्सकीय सेवाएं आरम्भ की। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, वरिष्ठ श्रावक केसरीमल सिंघवी, डॉ. जे.एम जैन आदि का दिवाकर परिवार द्वारा स्वागत किया गया।

शिविर प्रभारी डॉ. गुलाब राम ने बताया कि शिविर में प्रेशर पॉइंट चिकित्सा के साथ अनेक उपकरणों से सर्वाइकल, माइग्रेन, पीठ का दर्द, पसलियों का दर्द, हाथों में कम्पन, घुटनों का दर्द, थाइराईड, स्लीप डिस्क, फ्रोजन शोल्डर, चक्कर आना, साइटिका पेन (रिंगव वाव), हाथ-पांव सुन्न होना, धरण, कब्ज, गैस, सिरदर्द, गठिया, बवासीर, गुर्दे की पथरी, बच्चों का बिस्तर गीला करना, तोतला बोलना, हकलाना, एड़ी में दर्द, मोटापा, बी.पी. का बढ़ना-घटना, नाभि का खिसकना, लकवा, शुगर (1 वर्ष पुरानी), सांस के रोगों का उपचार किया जाएगा। दस दिन शिविर का रजिस्ट्रेशन शुल्क प्रति रोगी मात्र 300 रुपया रहेगा, शिविर का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक रहेगा।

शिविर शुभारम्भ अवसर पर ज्ञानचंद ढेलावत, बसंतीलाल सिंघवी, आनंद सालेचा, हस्तीमल दुग्गड़, कमलेश दुग्गड़, अर्पित सिंघवी, विपिन रांका, केसर बाई ढेलावत, सुनीता भडक्तिया सहित जैन दिवाकर बहु मण्डल अध्यक्षा संगीता लुणावत, मंत्री अंतिम चौपड़ा, कोषाध्यक्ष प्रतिभा सिंघवी, पूर्व अध्यक्ष सीमा गांधी आदि महिला बहुमण्डल की पदाधिकारी उपस्थित रही।

शिविर का अखिल भारतीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्षा पुष्पा गौखरू, उपाध्यक्ष सरोज ढेलावत एवं निर्मला बुलिया ने अवलोकन कर शिविर में दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। शिविर में पद्मावती ग्रुप की रेणु दुग्गड़, शीतल सिंघवी द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।

Similar News