703 रोगियों की हुई जांच, 175 रोगियों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
निम्बाहेड़ा।
देश की ख्यातनाम सीमेंट औद्योगिक संस्थान जेके सीमेंट के सीएमडी दिवंगत यधुपति सिंघानिया की 72 वीं जन्म जयंती एवं कंपनी के स्वर्ण जयंती के अवसर पर जेके सीमेंट प्रबंधन द्वारा रविवार को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर में क्षेत्र के सैंकड़ो महिला पुरूष आंखो की जांच कराने के लिए उमड़ पड़े। शिविर में 703 रोगियों का पंजीयन कर नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें जांच पश्चात 175 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया, जबकि शेष आंखो के रोगियों को उच्च जांच व उपचार के लिए गोमाबाई नेत्रालय नीमच रेफर किए गए।
समीपवर्ती मध्यप्रदेश के नीमच स्थित गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों द्वारा नेत्र जांच की गई।
शिविर का पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री आशीष टांक सहित अतिथियों ने कंपनी के दिवंगत सीएमडी यधुपति सिंघानिया के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किये, ततपश्चात शिविर का अवलोकन किया।
इससे पूर्व शिविर में पहुंचने पर अतिथियों का जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा एवं मांगरोल के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, माइंस हेड यतीन्द्र शर्मा, एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा, सीएसआर हेड मनीष शर्मा आदि ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
कंपनी के स्वर्ण जयंती पर किये हेलमेट वितरित
जेके सीमेंट लिमिटेड के 50 वर्ष पूर्ण होने तथा कंपनी के दिवंगत सीएमडी यधुपति सिंघानिया के जन्म जयंती के अवसर पर कर्मचारी स्वयंसेवी सहभागिता पहल के अंतर्गत पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य एवं जेके सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल की अध्यक्षता में क्षेत्र के दुपहिया वाहन धारकों को हेलमेट वितरित करते हुए उन्हें पहनने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री आशीष टांक सहित जेके सीमेंट के माइंस हेड यतीन्द्र शर्मा, एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा, सीएसआर हेड मनीष शर्मा सहित कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।