निंबाहेड़ा में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन आज

Update: 2025-12-31 13:20 GMT

निंबाहेड़ा  -श्री कल्लाजी वेदपीठ मंदिर मंडल न्यास के तत्वावधान में कल्याण चौक पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम पोष शुक्ला त्रयोदशी गुरुवार सायं 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस आयोजन में श्री सांवरिया सत्संग मंडल के सान्निध्य में मुख्य पाठकर्ता पंडित प्रहलाद कृष्ण एवं सहायक पाठक पंडित देवकिशन के साथ संगीत संगत में भरत कुमार शर्मा, पुष्कर वैष्णव, राजाराम गंधर्व एवं गोपाल शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही बड़ी संख्या में कल्याण भक्त, वीर, वीरांगनाए, वेदपीठ के न्यासी एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। मंदिर मंडल की ओर से समस्त कल्याण प्रेमियों से आग्रह किया गया हैं कि पोष शुक्ला त्रयोदशी को आयोजित अनूठे संगीतमय सुंदरकांड पाठ में सहभागिता निभाकर धर्मलाभ उठाएं।

Similar News