चित्तौड़गढ़, । बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार को राष्ट्रीय स्वदेशी मेले में बाल अधिकारिता विभाग द्वारा तैयार बाल विवाह निषेध जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन प्रदेश के पंचायत राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी एवं विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा किया गया।
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान सतत रूप से 8 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत बाल विवाह की रोकथाम हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय स्वदेशी मेले में आने वाले आगंतुकों से बाल विवाह निषेध शपथ पत्र भी भरवाए जा रहे हैं, जिससे जनसामान्य में सामाजिक चेतना का विस्तार हो सके।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद दशोरा ने बताया कि जिले की समस्त शिक्षण संस्थाओं में बाल विवाह निषेध से संबंधित जागरूकता पोस्टर लगाए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचे।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अनिल शिसोदिया, रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह, सागर सोनी, गौरव त्यागी, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र झवर, ओम शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा, लोकेश सोनी, चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर नवीन काकड़दा, काउंसलर करण जीनवाल, राहुल सोलंकी, केस वर्कर सीमा राजोरा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।