चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का ऐतिहासिक समापन

Update: 2025-12-28 15:20 GMT

 

चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय चेतना, स्वदेशी संकल्प और सांस्कृतिक गौरव के सशक्त संदेश के साथ रविवार को 6 दिवसीय राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का गरिमामय एवं ऐतिहासिक समापन हुआ। 23 से 28 दिसंबर तक आयोजित इस महोत्सव ने शक्ति, भक्ति और शौर्य की प्रतीक वीर भूमि चित्तौड़गढ़ को स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की पहल करने वाले जिले के रूप में स्थापित कर दिया।

महोत्सव की सबसे बड़ी उपलब्धि 4 लाख से अधिक मेलार्थियों की सहभागिता और 3 करोड़ रुपये से अधिक की स्वदेशी उत्पादों की बिक्री, जिसने स्थानीय कारीगरों, लघु उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक संबल प्रदान किया। वहीं, 15 हजार महिलाओं द्वारा प्रस्तुत घूमर के विश्व कीर्तिमान ने चित्तौड़गढ़ को विश्व पटल पर सांस्कृतिक गौरव दिलाया।

स्वदेशी अपनाना भी राष्ट्र सेवा : मदन दिलावर

समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि भले ही हम सीमा पर जाकर युद्ध न कर सकें, लेकिन स्वदेशी अपनाकर देश की सेवा अवश्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की स्पष्ट सोच है कि भारत और राजस्थान आत्मनिर्भर बने, और इसके लिए हमारी सोच, संकल्प और उपभोग, तीनों स्वदेशी केंद्रित होने चाहिए।

श्री दिलावर ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद से देश के कारीगर, मजदूर और उद्योग सशक्त होते हैं, जबकि विदेशी उत्पादों की खरीद उनके परिश्रम को हतोत्साहित कर निराशा का भाव पैदा करती है। उन्होंने प्रश्न उठाया कि जब भारत अत्याधुनिक हथियार बना सकता है, तो क्या हम दैनिक उपयोग की गुणवत्तापूर्ण वस्तुएँ नहीं बना सकते? अपने संबोधन में उन्होंने गौमाता संरक्षण और उससे समाज को होने वाले आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक लाभों को भी व्यापक परिप्रेक्ष्य में रखते हुए रेखांकित किया। समारोह में उपस्थित जनों को श्री दिलावर ने स्वदेशी, गौमाता संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त समाज का संकल्प दिलाया।

स्वदेशी महोत्सव बनेगा मील का पत्थर : जोराराम कुमावत

विशिष्ट अतिथि पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि चित्तौड़गढ़ का यह स्वदेशी महोत्सव विकसित, आत्मनिर्भर और विश्वगुरु भारत की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को यह आयोजन नई मजबूती देगा।

आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिली जमीन : सांसद सी.पी. जोशी

आभार व्यक्त करते हुए सांसद श्री सी.पी. जोशी ने कहा कि यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और घर-घर स्वदेशी के विजन को धरातल पर उतारने का सफल प्रयास है। उन्होंने जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों, कलाकारों और नागरिकों के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि स्वदेशी मेले और सांस्कृतिक आयोजनों से लोक संस्कृति और स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिली है। कार्यक्रम में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एडीएम प्रशासन प्रभा गौतम, सीईओ विनय पाठक, रतन गाडरी, मिट्ठूलाल जाट, रघु शर्मा, सुधीर जैन, हर्षवर्धन सिंह रूद, सागर सोनी, सुरेश झंवर, मनोज पारीक, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

28 फरवरी को मनेगा महाराणा प्रताप राज्यारोहण दिवस

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महाराणा प्रताप के शौर्य को पाठ्यक्र के माध्यम से नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने स्थानीय सांसद सी.पी. जोशी के अनुरोध पर महाराणा प्रताप के राज्यारोहण दिवस 28 फरवरी को पूरे राज्य में भव्यता से मनाए जाने को घोषणा की। श्री दिलावर की घोषणा का मंचासिन अतिथियों के साथ ही सभी नागरिकों ने खड़े होकर करतल ध्वनि से स्वागत किया। चित्तौड़ के नागरिकों के द्वारा इस घोषणा के सूत्रधार रहे सांसद सीपी जोशी को 111 फीट लंबा साफा पहनकर अभिनंदन किया गया।

लालू की कर्ज मुक्ति की मुस्कान

समारोह में अनुभव साझा करते हुए हरियाणा के लालू ने भावुक होते हुए कहा कि इस मेले ने उन्हें कर्ज मुक्ति की नई उम्मीद दी है। उन्होंने बताया कि 60 हजार रुपये के कर्ज में से 20 हजार रुपये देशी बीज बिक्री से और 40 हजार रुपये किसान सम्मान राशि से प्राप्त हुए, जिससे वे हरियाणा लौटते ही पूरा कर्ज चुका देंगे। लालू ने सांसद सी.पी. जोशी से आग्रह किया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी से भी ऐसे स्वदेशी मेले आयोजित कराने की पहल की जाए। इस अवसर पर उत्तराखंड से आए रावत, फलोदी के लाला राम ढूंढी और प्रतापगढ़ के जितेश सोनी ने भी मेले से मिले लाभ और अपने अनुभव साझा किए। विभिन्न राज्यों से आएं कलाकारों के दल ने संबंधित राज्य के प्रतिनिधि के तौर पर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।

उल्लेखनीय योगदान पर किया सम्मान

स्वदेशी महोत्सव के आयोजन में उल्लेखनीय योगदान देने पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, नाबार्ड के महेंद्र सिंह डूडी, इवेंट एवं सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक श्रीमाल, यूआईटी की एईएन मिनाझी वधवानी, नगर परिषद के रवि सोनी, शारीरिक शिक्षक रेखा चौधरी, कंट्रोल रूम प्रभारी गोपाल कृष्ण जोशी, आई स्टार्ट के कन्सल्टेंट सौरभ वैष्णव एवं अध्यापक भरत लढ्ढा का अतिथियों के द्वारा अभिनंदन किया गया।

Similar News