चित्तौड़गढ़ घोसुण्डा कस्बे में आंगनबाड़ी फर्स्ट पर सेक्टर मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें महाराज के नेतावल पंचायत, ओडुंद पंचायत, तुम्बडिया पंचायत, घोसुण्डा पंचायत, और कशमोर पंचायत की कार्यकर्ता बहनों ने भाग लिया मीटिंग सुपरवाइजर रेखा मैडम के सानिध्य में संपन्न हुई जिसमें ग्राम साथीन तनुजा जैन ने सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया और सभी को बाल विवाह की शपथ दिलाई ग्राम साथीन तनुजा जैन ने सभी कार्यकर्ताओं से शपथ पत्र भरवाए, जिसमें उन्होंने बाल विवाह को रोकने और बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर ने बताया कि इस मीटिंग का उद्देश्य बेटियों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बाल विवाह को रोकना है।