चित्तौड़गढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ फैक्ट्री का भंडाफोड़

Update: 2026-01-17 05:58 GMT


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर अंतर जिला तस्करी के संगठित नेटवर्क को तोड़ दिया है। इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार में लिप्त गिरोहों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के नेटवर्क की पहचान कर उसे जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने थाना अधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 6 ग्राम और 8 ग्राम एमडी बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों सत्तू माली और जीवन वैष्णव से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वे जीवा नायकों का खेड़ा क्षेत्र से मादक पदार्थ लाते थे। इस इनपुट के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, गंगरार डीवाईएसपी शिवन्या और मुख्यालय डीवाईएसपी बृजेश सिंह के नेतृत्व में आठ थानों के थाना अधिकारियों और लगभग सौ पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने जीवा नायकों का खेड़ा क्षेत्र में दबिश देकर जगदीश बंजारा, अशोक बंजारा और राहुल बंजारा के मकानों पर छापा मारा। वहां से मादक पदार्थ बनाने से जुड़ा भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया। पुलिस ने 6 ग्राम स्मैक टांका, 69 ग्राम स्मैक, करीब 3 लीटर देसी शराब, नंबर पंचिंग मशीन और नशा बनाने में प्रयुक्त कच्चा माल जब्त किया।

इसके अलावा मौके से चार लैपटॉप, 33 मोबाइल फोन, कैमरा, ड्रोन सेट, नोट गिनने की मशीन और 14 लाख रुपये से अधिक की नगद राशि भी बरामद की गई है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से अंतर जिला स्तर पर नशे की सप्लाई कर रहा था। फिलहाल पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है और आगे और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

Similar News