वी जी रामजी रोजगार गारंटी योजना को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है: सांसद सीपी जोशी
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने वी जी रामजी रोजगार गारंटी योजना को लेकर कांग्रेस पर देशभर में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लोगों को 125 दिन का रोजगार मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस योजना को और अधिक सशक्त बनाया गया है।
सांसद जोशी ने कहा कि कांग्रेस केवल योजनाओं के नाम बदलने का काम करती रही है, जबकि भाजपा सरकार में मनरेगा योजना का लाभ बिना भ्रष्टाचार के आम जनता तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अब यह योजना वास्तविक अर्थों में रोजगार गारंटी योजना बन चुकी है, जो लोगों को सशक्त रोजगार उपलब्ध कराएगी। यह योजना विकसित भारत की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि वी जी रामजी रोजगार गारंटी योजना प्रभावी रोजगार प्रदान करने में सहायक साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया है कि किसानों को 60 दिन का अतिरिक्त लाभ भी दिया जाए। इस संबंध में विचार-विमर्श कर शीघ्र समाधान निकाला जाएगा।