विकसित भारत संकल्प और राम से जुड़ी योजनाओं पर कांग्रेस की आपत्ति दुर्भाग्यपूर्ण - सीपी जोशी

Update: 2026-01-13 10:52 GMT

चित्तौड़गढ़ |भारतीय जनता पार्टी द्वारा वी बी जी रामजी एवं विकसित भारत संकल्प को लेकर सांसद जनसुनवाई केन्द्र पर पत्रकार वार्ता हुई। पत्रकार वार्ता में सांसद सी पी जोशी ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनने से रोकने के लिए कांग्रेस और विपक्षी दल लगातार भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं उन्होने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भारत दुनिया पर निर्भर रहा, आज वही कांग्रेस विकसित भारत, 2047 के राष्ट्रीय विजन और वी बी जी रामजी योजना के प्रभु श्रीराम से जुड़े नाम पर आपत्ति जता रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जिन लोगों ने वर्षों तक राम मंदिर निर्माण का विरोध किया, अदालतों में हलफनामे दिए, उन्हें आज राम और रामराज्य की परिकल्पना से इतनी परेशानी क्यों हो रही है।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया 2047 तक विकसित भारत का संकल्प आज के भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप है। समय-समय पर योजनाओं में किए गए सुधार उनकी प्रासंगिकता को और मजबूत करते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी को हर सकारात्मक पहल से तकलीफ होती है। सांसद जोशी ने कहा कि

जब लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीबीजी रामजी का

के नाम में सुधार और नाम परिवर्तन को लेकर प्रस्तुति दी, तब कांग्रेस नेताओं ने इसका भी विरोध किया। भाजपा ने सवाल किया कि जिनका महात्मा गांधी के आदर्शों से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं रहा, वे ‘गांधी’ नाम का राजनीतिक उपयोग क्यों करते हैं। सांसद सी पी जोशी ने कहा कि गरीब, किसान, श्रमिक और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के सशक्तिकरण के लिए यदि किसी ने वास्तविक कार्य किया है तो वह मोदी सरकार है। स्वच्छता अभियान, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, बिजली-पानी कनेक्शन, आवास, रोजगार गारंटी और सम्मानजनक जीवन की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। मनरेगा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार गारंटी योजना का नाम कांग्रेस सरकार ने कई बार बदला—राष्ट्रीय रोजगार योजना, नरेगा और चुनाव के समय मनरेगा। आंकड़ों के माध्यम से बताया कि यूपीए सरकार के 10 वर्षों की तुलना में मोदी सरकार के कार्यकाल में अधिक श्रम दिवस, अधिक कार्य और अधिक पारदर्शिता के साथ इस योजना का संचालन हुआ है। आज 100 दिनों की गारंटी को बढ़ाकर 125 दिन किया गया है तथा जनजातीय क्षेत्रों में अतिरिक्त 25 रोजगार दिवस का प्रावधान भी जोड़ा गया है। अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भी मानती है कि भारत में करोड़ों लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। यह एक दिन में नहीं हुआ, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजनाबद्ध और ईमानदार सुशासन का परिणाम है। कांग्रेस पार्टी देश की जनता का विश्वास खो चुकी है, इसलिए वह हर राष्ट्रहित की योजना का विरोध कर रही है। देश की जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और विकसित भारत के संकल्प के साथ मजबूती से खड़ी है।

बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि वी बी जी रामजी योजना के अंतर्गत अब 100 दिन के स्थान पर 125 दिन श्रम का रोजगार दिया जा रहा है, जो श्रमिक हित में एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय है। सरकार द्वारा इस योजना में कांग्रेस सरकार की तुलना में अधिक पारिश्रमिक प्रदान किया जाएगा जिससे श्रमिकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी ।

उन्होंने कहा कि योजना में 60 दिन की अवधि का भी व्यावहारिक और जनहितकारी उपयोग जाना चाहिए जिसके लिए वे सांसद सी.पी. जोशी,जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ध्यान आकृष्ट करेंगे।

धाकड़ ने कहा कि इस योजना में एक ओर जहां किसानों को खेती के समय पर श्रमिक उपलब्ध होंगे, वहीं दूसरी ओर मजदूरों को अतिरिक्त रोजगार और आय भी मिल सकेगी । यह निर्णय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ-साथ किसान और श्रमिक—दोनों के हितों की रक्षा करेगा।

पत्रकार वार्ता को जिला महामंत्री एवं वी बी जी रामजी अभियान के जिला संयोजक हर्षवर्धन सिंह रूद ने भी संबोधित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। पत्रकार वार्ता में जिला महामंत्री रघु शर्मा, संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, अभियान के जिला सह संयोजक अनिल ईनाणी,

कमलेन्द्र सिंह हाड़ा, जिला सह मीडिया प्रभारी लोकेश त्रिपाठी, कृष्णपाल सिंह चुंडावत, आईटी सह संयोजक आशिष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Similar News