सांवलिया जी में अतिक्रमण हटाया: छोटे व्यापारियों ने कलेक्‍ट्रेट पर क‍िया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-05-16 10:30 GMT

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । चित्तौड़गढ़ के मंडपिया स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सांवलिया जी में अतिक्रमण हटाया गया । इसको लेकर छोटे व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कलेक्ट्रे्रेट पर प्रदर्शन कर  जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बताया कि लगभग 250 से अधिक छोटे-छोटे व्यापारी है तथा वर्षों से व्यापार कर रहे हैं पर उनको बिना सूचना दिए प्रशासन द्वारा सवेरे 4 बजे अतिक्रमण हटाया गया साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण में भी मिली भगत सामने आई है । कई प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है पर उन पर ध्यान नहीं दिया जाता पर छोटे व्यापारियों को ही टारगेट किया जाता है । बरहाल उन्होंने विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंंपा तथा अतिक्रमण हटाने पर विरोध किया । उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे व्यापारी रोजाना रोजी-रोटी कमाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 


Tags:    

Similar News