एडीएम ने किया श्री सांवलियाजी सामान्य एवं महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

Update: 2025-12-14 10:41 GMT



चित्तौड़गढ़,। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने रविवार सुबह 9:30 बजे श्री सांवलिया जी सामान्य एवं महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी सहित कई कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कड़ी नाराज़गी जताई।

निरीक्षण के दौरान वार्डों एवं शौचालयों में साफ़-सफ़ाई की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। इस पर उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से साफ़-सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

एडीएम ने संविदा कर्मियों के भुगतान में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए पीएमओ एवं अकाउंट अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की। साथ ही, कलक्ट्रेट के वरिष्ठ लेखा अधिकारी राघव शर्मा को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की छत से पानी टपकने की समस्या भी सामने आई, जिस पर उन्होंने पीएमओ को तुरंत मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सालय के सभी वार्डों का निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजों से संवाद कर उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

Similar News