श्री महाराणा कुंभा सेवा संस्थान की बैठक संपन्न

Update: 2025-12-14 11:17 GMT

चित्तौड़गढ़ \ श्री महाराणा कुंभा सेवा संस्थान (कुंभा नगर- श्री देवनारायण मंदिर के सामने, नोबल स्कूल के पास) की बैठक संस्थान परिसर में हुई 1कमरा , 8 लेट- बाथ , लिफ्ट आदि निर्माण कार्यों की निव रखी गई।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंवर सिंह नरधारी, सहदेव सिंह नारेला एवं संपत सिंह शेखावत थे ।

संस्थान परिसर में निर्माण कार्य हेतु समाज के प्रबुद्ध जन आगे आ रहे हैं एवं आर्थिक सहयोग कर रहे हैं, भवर सिंह जी नरधारी द्वारा एक बड़े कमरे का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

अतिथियों ने एवं उपस्थित समाज जनों ने आगे भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में भंवर सिंह नरधारी, संपत सिंह शेखावत ,सहदेव सिंह नारेला प्रदीप सिंह नाहरगढ़ ,राजेंद्र सिंह, छोटू सिंह शेखावत ,मुकुंद सिंह ,केसर सिंह ,भगवत सिंह ,नारायण सिंह, गोपाल सिंह ,गोवर्धन सिंह ,दिलीप सिंह ,भीम सिंह ,देवेंद्र पाल सिंह, नरेंद्र सिंह ,भूपेंद्र सिंह ,उदय सिंह ,नरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह ,गजराज सिंह, प्रदीप सिंह, मोहित सिंह, पंडित हरि शंकर, ठेकेदार रमजान आदि उपस्थित रहे।

Similar News