अभियंता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

By :  vijay
Update: 2024-09-17 08:32 GMT

चित्तोडगढ जिला अभियंता समूह चित्तोडगढ के तत्वाधान में भारत के महान अभियंता भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्म दिवस पर होटल कान्हा चित्तोडगढ में अभियंता दिवस मनाया गया समारोह के मुख्य अतिथि अभियंता  अरुण जागेटीय पूर्व निदेशक ;तकीनीकीद्ध अजमेर विद्युत् वितरण निगम रहे साथ ही नुवाको लोकेशन हेड   जितेन्द्र जैन  बिरला कारपोरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीण् सुनील कोठारी ए इंजीण् एसण् के ण् सिंह अधीक्षण अभियंता अजमेर विदुय्त वितरण निगम चित्तोडगढए इंजीण् वैभव ठाकुर आदित्य सीमेंट ए फोरम के वरिष्ठ सदस्य के जैन ने मंच को शुशोभित किया द्य जिला अभियंता समूह के सदस्यों ने इनका उपरना पहना कर सम्मानित किया इस अवसर सर् मोक्षगुंडम विश्वेस्वरयाजी की जीवनी पर इंजिनियर प्रियांक उपाध्याय ए

मेनेजर बिरला कारपोरेशन ने प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शो पर चलकर देश के विकास में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया समारोह के मुख्य अतिथि अभियंता श्री अरुण जागेटीय पूर्व निदेशक ;तकीनीकीद्ध अजमेर विद्युत् वितरण निगम ने अपने उदबोधन में अभियांत्रिकी को देश के विकास के लिए अति.आवश्यक बताया तथा भारत को तकनीकी तथा उर्जा क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया द्य साथ ही उन्होंने सभी अभियंताओ को जीवन में समय की पाबन्दी तथा सामाजिक ए संस्थागत उदेश्यों के साथ साथ राष्ट्रीय उदेश्यों का विशेष ध्यान रखकर सतत् प्रयास रत रहने का आव्हान किया इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजिनियर इंडिया ने अभियंताओ के लिए यह वर्ष का श्नवीनतम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस प्रोद्योगिकी को अपनाते हुए इन्जिनीरिंग समाधानों के साथ स्थिरता को बढ़ावा देना  विषय प्रदान किया है ए इस विषय पर अधिशाषी अभियंता हेमंत टोटावत ने विस्तार से प्रकाश डाला तथा इस विषय की संभावना तथा खतरों से सावधान किया  संस्था के सचिव इंजीनीयर अमित जैन सहायक अभियंता आरआरवीपीनल ने अपने उदबोधन में जिला अभियंता समूह द्वारा गतवर्ष के कार्य कलापों का विवरण दिया तथा भारत वर्ष में उर्जा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डाला एवं सभी से सौर उर्जा के प्रसार में भागीदार बनने का आवाहन किया समारोह में पोलीटेकनिक महाविद्यालय के तीन मेधावी छात्रों शिवम् जोशी ए प्रदीप कुमावत  सेतु वैष्णव को जिला अभियंता समूह ए जिंदल मार्बल चित्तोडगढ एवं केसर बाई एजुकेशनल ट्रस्ट ; संगम ग्रुप द्ध भीलवाडा की और से 11.11 हज़ार रु की छातवृतियां प्रदान की गई द्य साथ ही समारोह में अभियांत्रिकी में उत्कृट कार्यो के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों बिरला सीमेंट ए आदित्य सीमेंट ए वंडर सीमेंट ए हिन्द जिंक ए विद्युत प्रसारण निगम के  अभियंताओ ए चित्तोडगढ में प्रथम फिनटेक कंपनी के संस्थापक ब्रिजेश चोखडा तथा पिकल

बॉल में सीनियर ग्रुप में स्टेट के गोल्ड तथा राष्टीय सिल्वर मेडलिस्ट इंजी शरद गंगवार को सम्मानित किया गया आगामी वर्ष के लिए इंजीण् सुनील कोठारी को अध्यक्ष ए सुभाष पारीक को सचिव तथा भरत महेश्वरी को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर शपथ दिलाई गई इस अवसर पर अभियंताओं

और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई द्य समारोह में विभिन्न सरकारी विभागों एवम् बिरला ए वंडर ए आदित्य सीमेंट ए हिंदुस्तान जिंक ए नुवाको सीमेंट तथा वंडर सीमेंटण् अभियंता प्रसारण निगम ए अजमेर विद्युत वितरण निगम ए जिला परिषद् ए सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अभियंताओ तथा आर सी जोशी ए डी जोशी ए मधुसुदन महेश्वरी ए अनुराग जिंदल ए कृष्ण गोपाल पुंगलिया ए निलेश महेश्वरीए राजेश बेदी ए मुकेश बिरला ए शांतनु मिश्रा ए सीताराम अग्रवाल ए रामेश्वर हेडा  रूपेश कलंतरी ए पराग परिहार बीए दीपक भट्ट आदि ने भाग लिया द्य समारोह का संचालन भारत संचार निगम के भूतपूर्व अभियंता सुभाष पारीक ने किया तथा कोषाध्यक्ष भरत माहेश्वरी द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया द्य

Similar News