सीएम द्वारा मातृकुंडिया बांध से 200 गांवाें काे पानी मिलने की बात दाेहराने से किसानाें में खुशी

Update: 2024-09-21 12:31 GMT

चित्तौड़गढ़। अनगढ़ बावजी में सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा मातृकुंडिया बांध से 200 गांवाें काे पानी मिलने की बात दाेहराने से भाजपा कार्यकर्ताओ एवं किसान वर्ग में खुशी की लहर हैं।

अनगढ़ बावजी पर सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत अभिनंदन पूर्व विधायक कपासन बद्रीलाल जाट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ एवं किसानाें ने किया। मातृकुंडिया बांध से भूपालसागर, कपासन, धमना, डिंडोली, सिंहपुर, तुम्बडिया, बागेश्वर नाका सहित 200 गांवाें के लाेगाें काे पानी मिलेगा, यह बात सीएम द्वारा मंच से दाेहराने पर सरपंच विष्णु हेड़ा, डिंडाेली के जितेंद्र काेठारी, शंभुलाल बागड़ा कपासन, भागीरथ चंदेल, नंदकिशाेर टेलर कपासन, शंभुलाल भट्ट कपासन, लाल गुर्जर, रतनलाल जाट राेलाहेड़ा, भगवतीलाल गाेस्वामी, बद्रीलाल सालवी अाेडूंद, रामप्रसाद शर्मा सरपंच तुम्बडिया, पूर्व प्रधान नारायण सिंह, दुर्गासिंह, पूर्व उप प्रधान तेजपाल रैगर डेलवाल, शंभु अहीर, जीएसएस अध्यक्ष रमेश पुराेहित किशनलाल जाट नेतावल, मुकेश साेमानी नेतावल सहित जनप्रतिधियाें ने हर्ष जताया। पूर्व विधायक ने कहा कि मातृकुंडिया बांध से चित्ताैड़ व कपासन के खाली तालाबाें में पानी मिलने से क्षेत्र में खुशहाली आएगी और सरकार का प्रतिवर्ष पेयजल व्यवस्था किए जाने वाला कराेड़ाें रुपए के बजट की बचत हाेगी।

Similar News