उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

Update: 2025-12-27 05:53 GMT

चित्तौड़गढ़ । सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) चित्तौड़गढ़ के निर्देश पर कृषि अधिकारी गोपाल लाल शर्मा द्वारा जिले में उर्वरक विक्रेताओं के परिसरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मैसर्स श्रीराम कृषि सेवा केन्द्र, चित्तौड़ रोड बड़ीसादड़ी एवं मैसर्स जोशी फर्टिलाइजर्स, सांगरिया के विक्रय परिसरों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जांच में मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं होना, स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण होना, गोदाम में उपलब्ध स्टॉक का पीओएस मशीन एवं बिलों से मेल नहीं खाना तथा बिलों में आदानों का पूर्ण विवरण अंकित नहीं होना पाया गया।

उक्त अनियमितताओं के चलते दोनों फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके पश्चात कृषि अधिकारी गोपाल लाल शर्मा की अनुशंसा पर दोनों फर्मों के उर्वरक विक्रय लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।

Similar News