स्वदेशी महोत्सव में चमड़ा कारीगर बने आकर्षण

Update: 2025-12-27 05:51 GMT

चित्तौड़गढ़,। राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 2025 में स्वदेशी उत्पादों की श्रृंखला के बीच ‘पहचान इस्माइलपुर लैदर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड’ द्वारा निर्मित चमड़ा उत्पाद दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। कारीगरों की मेहनत और पारंपरिक कौशल से तैयार किए गए उच्च गुणवत्ता वाले एवं आकर्षक लेदर उत्पादों को महोत्सव में आगंतुकों की भरपूर सराहना मिल रही है।

यह उत्पादक संगठन 28 अप्रैल 2023 को नाबार्ड (NABARD) के वित्तीय सहयोग से स्थापित किया गया था। वर्तमान में यह संस्था 201 चमड़ा कारीगरों की आजीविका का सशक्त माध्यम बन चुकी है। संस्था की विशेषता यह है कि इससे जुड़े सभी कारीगर स्वयं शेयरधारक हैं और संस्था से होने वाला संपूर्ण लाभ इन्हीं कारीगरों के बीच वितरित किया जाता है, जिससे उन्हें आर्थिक मजबूती और आत्मसम्मान प्राप्त हो रहा है।

राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के मंच ने इन कारीगरों को न केवल अपने हुनर को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर दिया है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने का विश्वास भी प्रदान किया है। महोत्सव में आए लोग स्वदेशी चमड़ा उत्पादों की गुणवत्ता, डिज़ाइन और कारीगरी की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।

यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को साकार करती हुई ग्रामीण कारीगरों को बाजार से जोड़ने और स्वदेशी उत्पादों को नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Similar News