अरावली संरक्षण में गहलोत की मुहिम सफल, सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर के फैसले पर लगाई रोक: जाड़ावत

Update: 2025-12-29 09:17 GMT

चित्तौड़गढ़ |सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर अरावली की परिभाषा को लेकर 20 नवंबर के फैसले पर रोक लगाने के आदेश स्वागत को स्वागत योग्य बताते हुए राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने इसे जनहित की जीत बताते हुए कहा है कि पर्वतमाला के 100 मीटर के दायरे को लेकर जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अरावली बचाओ के तहत एक मुहिम शुरू की जिसके पश्चात आमजन इस मुहिम से जुड़ता चला गया केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को लगातार कटघरे में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने अरावली बचाने के ढाल बनकर मुहिम से जुड़े रहे प्रदेश कांग्रेस, विभिन्न संगठन और सामाजिक संस्थानों युवाओं ने भी इस मुहिम को लेकर आगे बढ़े इसको लेकर गत दिनों चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनप्रतिनिधीयो पदाधिकारियों ने भी मानव श्रृंखला बनाकर शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने 20 नवंबर के आदेश पर रोक लगा दी सर्वोच्च न्यायालय का यह कदम स्वागत योग्य है आगे चलकर पर्वतमाला का संरक्षण जनहित को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा ऐसी भावना आमजन में जागृत होगी।

Similar News