स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं ने किया श्रमदान
छोटी सादड़ी। छोटी छोटी में यहां स्थित हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने महाविद्यालय में श्रमदान किया।
हरीश आंजना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दीपक मंडेला ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में पेड़ पौधों एवं गार्डन में साफ सफाई कर श्रमदान किया। महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने अपने संकल्प को साकार कर स्वावलंबन की योजना को ग्रहण करते हुए हमारे चारों तरफ स्वच्छ वातावरण बनाए रखने हेतु महाविद्यालय में श्रमदान कर संकल्प लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेडमी डायरेक्टर डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ श्रमदान करना भी अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य के साथ छात्र छात्राओं ने बड़ी उमंग से श्रमदान किया। विशिष्ट अतिथि मार्तंड राव मराठा ने कहा कि प्रकृति को सौंदर्य बनाने के लिए साफ सफाई आवश्यक है यह हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर महाविद्यालय संकाय सदस्य राहुल जोशी, अजय कुमार यादव, भगवान लाल कामड, गोविंद रजक, पूरणमल मीणा, मनीष बैरागी, संगीता अग्रवाल, नसरीन आर सपना बेस,चौथमल एवम् नितेश आदि उपस्थित थे।