अच्छे खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन हो, पक्षपात न हो- एसडीएम

Update: 2024-09-17 14:21 GMT

गंगरार (ठाकुर कुमार साल्वी) खेलकूद प्रतियोगिता मे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों के साथ पक्षपात न हो, अपना पराया स्कूल न होकर निर्णायक मंडल सही निर्णय दे जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभाएं खुलकर सामने और उनका मनोबल बढ़े। उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में 68 वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र-छात्रा बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडी खेल के दौरान खेल को खेल की भावना से खेले, खिलाडी हार से ना घबराए और जो हार कर आगे बढ़े वही महान है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक झंवर ने कहा कि बास्केटबॉल एक ऐसा खेल है जिसमे गंगरार हमेशा ही अव्वल रहा है,साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने गांव का नाम रोशन करे।

खेल कूद प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सुरेश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग में 17 वर्ष की 12 टीमे व 19 वर्ष मे 11 टीमें एवं बालिका वर्ग में 19 वर्ष मे 5 टीमें व 17 वर्ष में 13 टीमें के कुल 401 खिलाडीयों की 41 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है।

उद्घाटन मैच 17 वर्षीय बालिका राज के बालिका विद्यालय गिलुंड एवं श्री भुसु जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मध्य आयोजित हुआ जिसमें श्री भुसु जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजेता रही।

इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र व्यास, गंगरार सरपंच रेखा शर्मा, हुक्मी चंद लोढ़ा, पूर्व महामंत्री राजेंद्र शर्मा, जीएसएस अध्यक्ष बाबूलाल बालोटिया, मोहन लाल रैगर, गोपाल लाल शर्मा, केलाश जाट, नारायण लाल जाट, अमरचंद, सहित अतिथि उपस्थित थे।

खिलाडी करते रहे अतिथियों का इंतजार

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाडी अतिथियों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः काल 11 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेगू गंगरार विधायक सुरेश धाकड़ के आथित्य में होना निर्धारित था। पर किन्ही कारणों के चलते विधायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। वही दूसरी ओर अन्य अतिथि गण करीब साढ़े बारह बजे बाद आयोजक स्थल पहुंचे, तत्पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

Similar News