नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों एवं दर्शकों को दी गई बाल विवाह संबंधी जानकारी
चित्तौड़गढ़ । बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों एवं दर्शकों को बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक किया गया तथा बाल विवाह निषेध की शपथ दिलाई गई।
जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न विभागों के समन्वय से निरंतर बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को शिक्षा विभाग, बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता स्थल पर जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल ने कहा कि बाल विवाह को समाप्त करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने खेलों को सामाजिक जागरूकता का प्रभावी माध्यम बताते हुए उपस्थित दर्शकों, आमजन एवं देश के विभिन्न राज्यों से आए हैंडबॉल खिलाड़ियों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी तथा बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों से अवगत कराया।
उन्होंने अपील की कि यदि कहीं भी बाल विवाह होने की आशंका हो, तो तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना देकर बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सतीश दशोरा, चंद्रकांत शर्मा, भगवानलाल सुथार, बसंती पंचाली, शारीरिक शिक्षक पारस टेलर, रेखा चौधरी, सोनिका चौरड़िया, शकानसिंह राठौर, लोकेश सानी, तिलकेश आचार्य, राजेश ओझा, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन काकड़दा, सुपरवाइजर राहुल सिंह, सरिता मीणा एवं बाल अधिकारिता विभाग से कनिष्ठ सहायक कुश पारिक उपस्थित रहे।
