चित्तौड़गढ़,| जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिला परिषद सभागार में राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान हुए जिला स्तरीय एमओयू पर निवेशकों एवं विभिन्न इंप्लीमेंटिंग विभागों के बीच विस्तृत चर्चा आयोजित की गई।
बैठक में निवेशकों ने अपने एमओयू से संबंधित विभिन्न समस्याओं को विभागों के समक्ष रखा। इनमें सोर्टेक्स प्लांट को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना में शामिल करने, बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने, भूमि आवंटन एवं विभिन्न एनओसी जारी करने जैसी प्रमुख समस्याएँ शामिल रहीं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि निवेश कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
इस अवसर पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने निवेशकों को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024 एवं एक जिला एक उत्पादन नीति-2024 के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस रविन्द्र कुमार मेघवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं निवेशक उपस्थित रहे।
