विधायक कृपलानी ने किया नवनिर्मित कार्यालय एवं सराय भवन का लोकार्पण

By :  vijay
Update: 2025-05-17 13:47 GMT
विधायक कृपलानी ने किया नवनिर्मित कार्यालय एवं सराय भवन का लोकार्पण
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ी स्थित चमत्कारी  शनिदेव नवग्रह कमेटी द्वारा नवनिर्मित सराय भवन एवं शनि मंदिर मण्डल के कार्यालय भवन का फीता काटकर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक  चंद कृपलानी ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर एवं पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक श्रीचंद कृपलानी ने भाजपा नेताओं के साथ शनिदेव के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर विधायक कृपलानी एवं अतिथियों के साथ पुलिस उपाधीक्षक बद्रीलाल राव, बाड़ी पूर्व सरपंच बलवंत सिंह चपलोत, संजय चपलोत , घीसालाल कुमावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, नगर उपाध्यक्ष गोपाल पंचोली, श्यामलाल तेली, शिवदास जी वैष्णव, प्रहलाद तेली, कैलाश जाट मकननपुरा, देवीलाल कुमावत, नाथूलाल कुमावत, प्रदीप जायसवाल, योगेंद्र सुथार, कमल जाट नई आबादी, दुर्गालाल तेली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने चमत्कारी भगवान शनिदेव के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की।

आरम्भ में चमत्कारी शनिदेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार, उदयलाल गुर्जर, शांतिलाल साहू, बद्रीलाल सेन, श्याम कुमावत, कन्हैयालाल खटीक, फतेहलाल कुमावत, अशोक साहू, सुनील सुथार, विनोद गुर्जर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विधायक कृपलानी ने कहा कि यहां स्वीकृत बाड़ी से शनिदेव होकर गुजरने वाले मार्ग पर अतिशीघ्र सड़क निर्माण कार्य आरम्भ हो जाएगा। मंदिर मण्डल द्वारा मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील करने पर विधायक कृपलानी ने कहा कि पहले भी क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नही आने दी और आगे भी हरसंभव मदद की जाएगी।

Tags:    

Similar News