विधायक कृपलानी ने मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चों के परिजनों को बंधाया ढांढस

By :  vijay
Update: 2024-09-17 13:43 GMT

 निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा विधानसभा के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र स्थित बरवाड़ा गुर्जर गांव के तीन बच्चें मंगलवार को अनन्त चर्तुदशी श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान पानी में डूब गए। इस घटना में दो बच्चों की मृत्यु हो गई, जबकि तीसरे बच्चे को उपचार के लिए चित्तौडग़ढ़ जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देते हुए छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

मंगलवार को छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के बरवाड़ा गुर्जर में अनन्त चर्तुदशी के अवसर पर हिमांशु (10) पिता राधेश्याम यादव, शुभम (15) पिता कन्हैयालाल यादव एवं क्रितेश (13) पिता राधेश्याम यादव अपने घर पर विराजित श्री गणेश जी की प्रतिमा का रेलवे लाईन के कार्य के लिए मिट्टी निकालने के लिए खोदे गए खड्डे में भरे पानी में विसर्जन कर रहे थे, इस दौरान वे तीनों बच्चें पानी में डूब गए। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने बच्चों को पानी से निकालकर छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हिमांशु एवं शुभम को मृत घोषित कर दिया, वहीं क्रितेश को प्राथमिक उपचार के पश्चात चित्तौडग़ढ़ रैफर किया गया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने छोटीसादड़ी चिकित्सालय के पीएमओ एवं थानाधिकारी को दूरभाष पर उचित कार्यवाही के कर बच्चों को बचाने के प्रयास करने को कहा तथा छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंचे। विधायक कृपलानी ने चिकित्सालय में घटना की जानकारी ली तथा घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। तत्पश्चात विधायक कृपलानी देर सांय दुर्घटनाग्रस्त तीसरे बच्चे से मिलने चित्तौडग़ढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे एवं आईसीयू में उपाचररत क्रितेश यादव के स्वास्थ्य की जानकारी पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव से ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। यहां विधायक कृपलानी के चित्तौड़गढ़ नगर अध्यक्ष सागर सोनी भी मौजूद रहे।

विधायक कृपलानी के साथ इस दौरान छोटीसादड़ी के पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री गब्बर सिंह अहीर, निम्बाहेड़ा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, छोटीसादड़ी नगर अध्यक्ष रामचन्द्र माली, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष रमेश गोपावत, अजित दुग्गड़, जिप सदस्य दलपत सिंह मीणा, गोमाना सरपंच किशोर मीणा, सुमित शर्मा, विशाल राव मराठा आदि मौजूद रहे।

Similar News