विधायक कृपलानी ने लिखा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र

By :  vijay
Update: 2024-09-16 11:49 GMT



निम्बाहेड़ा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 विपणन खरीफ फसल सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि कर किसानों को राहत पहुंचाने के फैसले का स्वागत करते हुए राजस्थान के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान में भी सोयाबीन की एमएसपी दर में बढ़ोतरी करने का आग्रह किया है।

विधायक कृपलानी ने पत्र के के माध्यम से सीएम भजनलाल शर्मा से आग्रह किया कि समीपवर्ती राज्य मध्यप्रदेश सरकार ने 13 सितंबर को मंत्री मण्डल की बैठक में 2024-25 विपणन मौसम की उचित औसत गुणवत्ता की अधिदेशित खरीफ फसल सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य की वृद्धी को मंजूरी देते हुए राज्य के हजारों किसानों को राहत पहुँचाई है। कृपलानी ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सोयाबीन की फसल की एमएसपी मूल्य 2023-24 में 4600/- रूपये प्रति क्विंटल से बडाकर 2024-25 में 5789/- रूपये प्रति क्विंटल करने के निर्णय से किसानो को उत्पादन लागत के उपर कम से कम 50 प्रतिशत मुनाफा देने की प्रतिबद्धता को पूरा करेगा।

विधायक कृपलानी ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश सरकार के किसान हितों में किये गए एमएसपी की दरों में वृद्धि के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए राज्य के लाखों किसान भाइयों को राहत पहुंचाने के लिए राजस्थान में भी एमएसपी दरों में वृद्धि करने का आग्रह किया है।

Similar News