चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ के चुनाव निरस्त करने को लेकर गठित जांच के विरुद्ध जिले के मान्यता प्राप्त विभिन्न फुटबॉल क्लबों के सचिवों व पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2024-09-18 14:35 GMT

चित्तौड़गढ़  उप रजिस्ट्रार कार्यालय के निर्देश पर तत्कालीन तदर्थ कमेटी द्वारा वर्ष 2020 में संपन्न करवाए गए चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ के चुनाव को निरस्त करने एवं चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ द्वारा ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र के फुटबॉल क्लबों की सदस्यता निरस्त करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता साजिश रच रहे हैं। इसी साजिश का परिणाम है कि 4 वर्ष पूर्ण संपन्न जिला फुटबाल संघ के चुनाव एवं पूर्व में राज्य सरकार द्वारा गठित तदर्थ कमेटी द्वारा करवाए गए चुनाव को निरस्त करने एवं चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ पर भाजपा समर्थित नेताओं का कब्जा करवाने की नीयत से उप रजिस्ट्रार कार्यालय एवं पूर्व भाजपा विधायक अशोक नवलखा द्वारा प्रतिदिन साजिश रची जा रही है।

उप रजिस्ट्रार कार्यालय के समक्ष एवं जिला कलेक्टर कार्यालय पर बुधवार को 25 से अधिक फुटबॉल क्लबों के अध्यक्ष,सचिव व अन्य पदाधिकारी गण ज्ञापन देने पहुंचे ज्ञापन में सचिवों ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिसमें खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर टीमों में चयन करवाना, निंबाहेड़ा में जिला फुटबाल संघ का हेड क्वार्टर बनवाना, नगरपालिका के माध्यम से रात्रि कालीन मैचों के आयोजन हेतु चकाचौंध रोशनी से भरपूर सुविधायुक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण करवाना सहित अन्य कहीं कार्य किए गए हैं परंतु प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ में भारतीय जनता पार्टी के नेता और अवैधानिक रूप से हस्तक्षेप करते हुए 4 वर्ष पूर्ण संपन्न हुए चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ के चुनाव एवं तत्कालीन समय उप रजिस्ट्रार द्वारा गठित की गई तदर्थ कमेटी को निरस्त करवा कर जैसे तैसे अपना कब्जा जिला फुटबॉल संघ पर करना चाहते हैं जो स्वीकार युक्त नहीं है।

न्यूक्लियर फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब रावतभाटा के अध्यक्ष अनिल बलसोरी ने बताया कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के पश्चात चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ को भंग कर भारतीय जनता पार्टी के नेता अपना कब्जा करना चाहते हैं जो पूर्ण रूप से अवैध,असंवैधानिक है। बलसोरी ने बताया कि उप रजिस्ट्रार कार्यालय के समक्ष आज चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ में रजिस्टर्ड 25 से अधिक क्लबों के अध्यक्ष एवं सचिव व अन्य पदाधिकारीयों ने उप रजिस्ट्रार कार्यालय के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मांग की है कि वह बिना राजनीतिक दबाव में आए तथ्यों के आधार पर अपना फैसला दें क्योंकि खेल संघ में राजनीतिक पार्टियों का दखल सही नहीं है। मॉर्निंग फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ के सचिव धर्मेंद्र तवर ने कहा कि वर्ष 2020 में संपन्न चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ के चुनाव पूर्ण रूप से खेल अधिनियम के तहत हुए हैं साथ ही तत्कालीन तदर्थ कमेटी द्वारा खेल अधिनियम एवं कानून की पालना करते हुए पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्र के क्लबों को सदस्यता दी थी जो क्लब पिछले कई वर्षों से पूर्व जिला फ़ुटबॉल संघ से सदस्यता देने की मांग कर रहे थे परंतु गत चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारीयों ने पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्र की होनहार प्रतिभाओं को दबाए रखने के लिए व उनके चहेते खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए हमारे क्लबों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया। वर्ष 2020 के चुनाव के पश्चात चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ ने कई ऊंचाइयां हासिल की है, संघ के माध्यम से कई खिलाड़ी जो अपने प्रतिभा दिखाने का सही मौका नहीं मिल पा रहा था को प्रदेश स्तर पर खेलने का मौका मिला जिससे चित्तौड़गढ़ जिले की पहचान एक श्रेष्ठ फुटबॉल टीम के रूप में मिली। साथ ही वर्तमान फुटबॉल संघ ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के पूरे जिले की फुटबॉल प्रतिभाओं का हितों का ख्याल रखा एवं उदय खेल महोत्सव के नाम से एक ऐतिहासिक प्लेटफॉर्म खिलाड़ियों को निंबाहेड़ा में उपलब्ध कराया जो अपने आप में एक मिसाल है।

न्यू मेवाड़ फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया कि उप रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा की जा रही जांच बिल्कुल अनुचित एवं अवैध है। वर्ष 2020 में संपन्न जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के चुनाव एवं तदर्थ कमेटी को भंग करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा द्वारा तथ्यविहीन शिकायत के आधार पर चित्तौड़गढ़ के उप रजिस्ट्रार सत्ता के दबाव में कार्य कर रहे हैं जो खेल भावना के विपरीत है। पवार ने बताया कि पूर्व विधायक नवलखा द्वारा दी गई अवैध शिकायत के आधार पर ही उप रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा संघ के नवीन चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद आनन फानन में जांच प्रारंभ कर दी गई है जिसका एकमात्र लक्ष्य पूर्व में संपन्न हुए चुनाव को निरस्त करवा भाजपा समर्थित नेताओं को जिला फुटबाल संघ का कब्जा दिलवाना साफ जाहिर हो रहा है। ज्ञापन देते समय सचिवों ने बताया कि क्योंकि चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ ने राजस्थान हाई कोर्ट में उक्त अवैध जांच को तुरंत निरस्त करने की मांग को लेकर अपनी याचिका दायर कर रखी है साथ ही जिला फुटबाल संघ की याचिका पर उप रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा भी राजस्थान हाई कोर्ट में केविएट दाखिल की है ऐसी परिस्थिति में उप रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा जल्दबाजी में कोई भी आदेश देना तर्कविहीन हो जाता है।

न्यूक्लियर फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब रावतभाटा के सचिव अमर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न फुटबॉल संघ के सचिवों ने उप रजिस्ट्रार के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जांच अधिकारी अनिल प्रजापत से निवेदन किया है कि क्योंकि चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ एवं उप रजिस्ट्रार कार्यालय दोनों परस्पर राजस्थान हाई कोर्ट की शरण में है अतः एक जांच अधिकारी के रूप में आप कोई भी ऐसा आदेश जारी न करें जो कानून की अवहेलना करता हो क्योंकि जांच अधिकारी अनिल जी उसी उप रजिस्ट्रार कार्यालय के निरीक्षक है जिस कार्यालय ने जिला फुटबाल संघ की याचिका पर अपनी राजस्थान हाई कोर्ट में केविएट दाखिल की है जिससे अब यह मामला किसी जांच अधिकारी के अधिकार क्षेत्र से बाहर हो गया है जब तक राजस्थान उच्च न्यायालय इस मसले पर अपना कोई आदेश पारित न करें तब तक सभी जांच एवं शिकायत है गैर जरूरी हो गई है अतःक्लबों के अध्यक्ष, सचिवों व उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने जांच अधिकारी से राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के बिना कोई भी आदेश पारित नहीं करने का निवेदन किया है।

हिंद फुटबॉल क्लब निंबाहेड़ा के अध्यक्ष राजेश जैन एवं न्यू यूनिक फुटबॉल क्लब बरड़ा के अध्यक्ष रोहित तेली ने जांच अधिकारी को कहा कि यदि जांच अधिकारी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करेंगे तो प्रभावित होने वाले चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ से मान्यता प्राप्त समस्त क्लबों द्वारा उनके विरुद्ध राजस्थान उच्च न्यायालय में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी इसके कोई भी दुष्परिणाम होंगे तो वह सीधे जांच अधिकारी को भुगतने होंगे। विभिन्न फुटबॉल क्लबों के सदस्यों ने जांच अधिकारी को चेतावनी दी है कि यदि जांच अधिकारी राजनीतिक दबाव में आकर नवीन चुनाव से पूर्व या उच्च न्यायालय के कोई आदेश आने से पूर्व चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ में मान्यता प्राप्त समस्त क्लबों के विरुद्ध कोई अनैतिक या अवैधानिक आदेश जारी करते हैं तो संपूर्ण जिले के फुटबॉलप्रेमी चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

उप रजिस्ट्रार कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के पश्चात सभी ने चित्तौड़गढ़ में कलेक्ट्रेट पहुंचकर माननीय कलेक्टर साहब के नाम भी ज्ञापन सोपा। इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ से मान्यता 25 से अधिक क्लबों के अध्यक्ष,सचिव व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Similar News