राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू

Update: 2024-09-19 13:09 GMT

निम्बाहेड़ा। राजस्थान ही नही अपितु सम्पूर्ण देश में अपने अनूठे आयोजन के लिए विख्यात निम्बाहेड़ा के राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन को लेकर नगर पालिका के द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियां आरम्भ कर दी गई है।

नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि निम्बाहेड़ा के राष्ट्रीय दशहरा मेला को ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए सभी उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेला आयोजन के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों, रामलीला आयोजन तथा विभिन्न आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए जहां एक ओर समितियों का गठन किया जा चुका है, वहीं दूसरी ओर पालिका के कर्मचारी भी अपने अपने स्तर पर मेला के सफल आयोजन के लिए जूट गए हैं।

नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक गोपाल सेन ने बताया कि 3 अक्टूबर से आरम्भ होने वाले दस दिवसीय राष्ट्रीय दशहरा मेला-2024 के लिए मैदान में सफाई कार्य आरंभ कर दिया गया है। मैदान में रामलीला मंच, मीरा रंगमंच, अशोक वाटिका सहित विभिन्न स्थानों से गाजर घास को काटने तथा मैदान की सफाई के लिए सफाईकर्मी जुटे हुए हैं।

Similar News