चित्तौड़गढ़, । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड में डेमोग्राफी एवं बायोमैट्रिक अपडेट हेतु नई दरें निर्धारित की हैं, जो आगामी 01 अक्टूबर 2025 से 30 सितम्बर 2028 तक प्रभावी रहेंगी।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक (एसीपी) प्रवीण जैन ने बताया कि आधार में डेमोग्राफी अपडेट (नाम, मोबाइल नंबर, पता एवं ईमेल) करवाने पर ₹75 शुल्क देय होगा।
बायोमैट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगरप्रिंट आदि) पर ₹125 शुल्क देय होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नया आधार कार्ड निशुल्क रहेगा। साथ ही 5 से 7 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों का आधार अपडेट पूर्ववत् निशुल्क ही किया जाएगा।
प्रवीण जैन ने बताया कि राजस्थान राज्य मैंडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। अतः आम नागरिकों से अपील है कि वे अपने निकटतम आधार केंद्र पर जाकर अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट अवश्य करवाएँ, जिससे उन्हें भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सहज रूप से प्राप्त हो सके।