चित्तौड़गढ़र बाल दिवस के अवसर पर चित्तौड़गढ़ में देशभक्ति, त्याग और शौर्य की भावना से ओतप्रोत प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने मौली बंधन खोलकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इंदिरा गांधी स्टेडियम में साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के जीवन, संघर्ष और अद्वितीय बलिदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में साहिबजादों के अदम्य साहस, धर्म के प्रति अटूट आस्था और अन्याय के सामने न झुकने की प्रेरक गाथा को चित्रों, विवरणों एवं ऐतिहासिक संदर्भों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने कहा कि वीर बाल दिवस स्मरण का दिवस नहीं, आने वाली पीढ़ियों के चरित्र निर्माण और राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करने का माध्यम है। साहिबजादों का बलिदान हमें सिखाता है कि सत्य, धर्म और देश के लिए त्याग ही सबसे बड़ा पुरुषार्थ है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि इतनी अल्पायु में भी साहिबजादों ने जिस दृढ़ता और साहस का परिचय दिया, वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का शाश्वत स्रोत है। ऐसे आयोजन युवाओं में संस्कार, साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस के माध्यम से सिख इतिहास के स्वर्णिम अध्याय को जन-जन तक पहुँचाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इससे समाज में एकता, श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होती है। प्रदर्शनी के अवसर पर जिला महामंत्री रघु शर्मा, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, अभियान सह-संयोजक एवं जिला मंत्री गोवर्धन जाट, अभियान आईटी एवं भाजपा आईटी जिला संयोजक नन्दकिशोर लौहार, अभियान सोशल मीडिया संयोजक लविश मूंदड़ा, जिला कोषाध्यक्ष हरीश ईनाणी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, प्रवक्ता संजू लड्ढा, दीपक शर्मा, गौरव त्यागी, गोपाल सिंह राजोरा, रमेश सुथार, रणजीत सिंह भाटी, राजन माली, जितेंद्र शर्मा, ओम योगी, प्रांजल गर्ग सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।