देश में स्वदेशी की भावना को आगे बढ़ाने में महिला वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका- राजस्व मंत्री

Update: 2025-12-27 11:19 GMT

चित्तौड़गढ़ । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा चित्तौड़गढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव मेले में “वंदे मातरम की पुकार श्रमिक सुरक्षा का विस्तार” विषय पर लगाई गई पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आज समापन हुआ | प्रदर्शनी का उद्देश्य केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी एवं श्रमिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी को आमजन तक व्यापक रूप से पहुँचाना रहा।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री श्री हेमंत मीणा ने कहा कि देश के विकास में सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है | इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य सरकार जनहित में निरंतर कार्य कर रही है | उन्होंने कहा कि केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए तथा किसानों के विकास के लिए क्या क्या प्रयास किए जा रहे है, उनके इस विजन को प्रदर्शनी में बखूबी चित्रित किया गया है | उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए सभी को स्वदेशी की भावना को अपनाना बहुत जरूरी है | देश को स्वदेशी को बढ़ावा देने में महिला वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद  सी. पी. जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार देश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभ सीधे जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा की इस प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार के ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत जैसे नवाचार एवं नीतियों की जानकारी आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाई गई है |

कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया | इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पाँच दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान युवाओं, महिलाओं सहित आमजन को पेनल, LED एवं डिजिटल माध्यमों से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही योजनाओं का वास्तविक लाभ सुनिश्चित करती है और इस प्रदर्शनी ने जन-जन तक जानकारी पहुँचाने में प्रभावी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया तथा दर्शकों के लिए प्रश्नोत्तरी,कुर्सी दौड़, पुश अप, हैंगगिंग चेलेंज जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनके विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार सहायक रवि कुमार योगी ने किया |

Similar News