खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम का साक्षी बना सांसद सांस्कृतिक महोत्सव

Update: 2025-12-27 11:59 GMT

चित्तौड़गढ़ |सांसद खेल महाकुंभ के दौरान एक सुखद संयोग रहा की दो दिन पूर्व वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिलदेव ने जिस मंच पर खेलों को बढ़ावा देने का संदेश दिया वहीं चित्तौड़गढ की मातृशक्ति ने लोकसभा क्षेत्र सांसद सीपी जोशी की पहल पर आयोजित सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के अवसर पर चितोडगढ़ में संस्कृति के पारंपरिक घूमर लोकनृत्य ने ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सौगात दी जिसके साक्षी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, चंद्रभान सिंह आक्या, सुरेश धाकड़, अर्जुनलाल जीनगर, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सहाड़ा विधायक लादुलाल पितलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली बने । इस ऐतिहासिक संगम के अवसर पर चितौड़गढ़ को एक और सौगात मिली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मल्टी परपज इंडोर हाल का लोकार्पण किया। जिससे चित्तौड़गढ़ जिले के खेल इतिहास में शुक्रवार का दिन स्वर्णिम अध्याय बन गया, जब इंदिरा गांधी स्टेडियम में निर्मित अत्याधुनिक मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का भव्य लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा किया गया। यह स्टेडियम सांसद सीपी जोशी की अनुशंसा पर केन्द्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत 4.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। लोकापर्ण अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि यह मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम चित्तौड़गढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक खेल अधोसंरचना किसी भी क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मजबूत आधार होती है और यह स्टेडियम आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सांसद सीपी जोशी ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि यह इंडोर स्टेडियम केवल एक भवन नहीं, बल्कि चित्तौड़गढ़ के युवाओं के सपनों को उड़ान देने का केंद्र बनेगा। सांसद जोशी ने इसके लिए प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया विजन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, जूडो, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग एवं कुश्ती जैसे खेलों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्ट विकसित किए गए हैं। इसके साथ ही खिलाड़ियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम, वॉशरूम, बैठक हॉल सहित अन्य आवश्यक कक्ष भी बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस इंडोर स्टेडियम का भूमि पूजन एवं शिलान्यास जनवरी 2023 में पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा किया गया था। अब इसके उद्घाटन के साथ ही चित्तौड़गढ़ को एक ऐसी खेल सुविधा प्राप्त हुई है, जो जिला, संभाग और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन का प्रमुख केंद्र बनेगी। यह मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम न केवल चित्तौड़गढ़ बल्कि पूरे मेवाड़ अंचल के लिए खेल विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और युवाओं को अपने ही जिले में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान करेगा। इन दोनो ही उपलब्धियो पर राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने सांसद सीपी जोशी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मंत्री गहलोत ने कहा कि यह आयोजन केवल एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक चेतना, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सांसद सीपी जोशी ने जिस दूरदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ लोकसंस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।

वहीं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी इस ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सांसद सीपी जोशी को विशेष रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री खर्रा ने कहा कि चित्तौड़गढ़ की धरती पर आयोजित यह आयोजन परंपरा, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता की अद्भुत मिसाल है, वहीं मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम चित्तौड़गढ़ खिलाड़ियों के लिए नए आयाम स्थापित करेगा। सांसद सीपी जोशी ने संस्कृति को राजनीति से ऊपर रखकर जिस सादगी और नवाचार के साथ यह कार्यक्रम किया गया, वह पूरे राजस्थान में एक नई कार्यसंस्कृति के द्वार खोलेगा। इस आयोजन को लेकर सांसद सीपी जोशी ने ग्राउंड लेवल पर प्रत्येक व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरे मेला परिसर में एवं प्रचार सामग्री में कहीं भी अपना फोटो नहीं लगवाया। साथ ही मुख्य मंच को भी उन्होंने मातृशक्ति को और मुख्य अतिथि को सौंप दिया सांसद जोशी के इस सरल एवं सहज व्यवहार की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के पश्चात एक और पहल करते हुए सांसद सीपी जोशी ने जिला महामंत्री रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रूद, श्रवण सिंह राव, संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, गौरव त्यागी, गोपाल इनाणी, पंकज बसेर,शेखर शर्मा, शांतनु काबरा, शुभम सुखपाल, हिमांशु जाजू ससित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ शनिवार को प्रातः इंदिरा गांधी स्टेडियम की सामूहिक साफ-सफाई ईरवाई । यह नवाचार दर्शाता है कि बड़े आयोजनों की सफलता केवल रिकॉर्ड तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी से भी जुड़ी होती है। सांसद खेल महाकुंभ के तहत खेल प्रतियोगिताओं का भव्य एवं ऐतिहासिक समापन हुआ। खेलों की ऊर्जा और घूमर की गरिमा ने मिलकर चित्तौड़गढ़ को खेल और संस्कृति — दोनों क्षेत्रों में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

यह आयोजन वर्ल्ड रिकॉर्ड, सादगीपूर्ण नेतृत्व, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक चेतना का ऐसा संगम बन गया, जिसे चित्तौड़गढ़ ही नहीं, राजस्थान का इतिहास भी गर्व के साथ स्मरण करेगा।

Similar News