पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक अनिश्चित कालीन धरने में पहुंचे

Update: 2024-09-17 09:39 GMT

चित्तौडगढ। बीकानेर में निदेशालय के सामने चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में चितौड़गढ़ के पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों ने भाग लिया। प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर के सानिध्य में चल रहा धरना 9 नवें दिन भी जारी रहा जिसमें राजस्थान से हजारों पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायको ने भाग लिया।

जिला अध्यक्ष रामेश्वरलाल गायरी ने बताया कि नियमितीकरण की मांग को लेकर, व शैक्षिक डिग्रीयों को जोडने के लिए धरना दिया जा रहा है उसमे चितौड़गढ़ से जिला उपाध्यक्ष करण सिंह सोलकी कांकरिया, किशन सिंह चुण्डावत ब्लॉक अध्यक्ष भोपाल सागर, रमेश कुमार पुष्करणा ब्लॉक अध्यक्ष बडीसादडी, मालु सिंह नगरी ब्लॉक अध्यक्ष चितौड़गढ़, लक्ष्मण गायरी ,मुकेश टैलर, फरीद हुसैन भैसरोड गढ, बगदीराम खटीक राजेश नागदा, सुरेश बार्बर मदनलाल बडौली निम्बाहेड़ा ने भाग लिया। यह धरना आगे भी लगातार जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांग स्वीकार नहीं करेगी।

Similar News