एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत प्रशासन के साथ किया पौधारोपण

Update: 2024-09-25 13:24 GMT

निम्बाहेड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशभर में चलाए जा रहे "एक पेड माँ के नाम अभियान" के तहत बुधवार को राजमाता सिंधिया पार्क के बाहर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता में सौन्दर्यकरण के लिए वृहद स्तर पर पाम ट्री एवं छोटे फलदार पौधे का पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री रघु शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा, प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड, नगर महामंत्री कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर पालिका की ओर से सहायक अभियंता कैलाश देवल, यतनवीर, श्रवण ने भी पौधरोपण किया।

पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक कृपलानी ने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग के चलते लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है, आने वाली पीढ़ी एवं भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधा रोपण करने के साथ ही अपने परिचितों, रिश्तेदारों को भी पौधरोपण करने तथा उनकी जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान कृपलानी ने क्षेत्र के सभी युवा भाइयों से अपने अपने घर के आस-पास फलदार वृक्षारोपण करने की अपील भी की।

इस अवसर पर नगर की विद्या निकेतन के विद्यार्थी व अध्यापक, हेल्पिंग हैंड यूथ सोसाइटी, पेंशनर्स समाज, लायंस क्लब गोल्ड, महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी, लायनेस क्लब तेजस्विनी, हेल्प सोसाइटी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसएस राजकीय महाविद्यालय सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पौधरोपण किया।

वृक्ष मित्र संस्था के शुभम चपलोत बताया कि निम्बाहेड़ा ब्लॉक में करीब एक हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत आज विधायक कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में 100 पाम ट्री के साथ ट्री गार्ड भी लगाए गए।

इस अवसर पर डॉ. जे.एम.जैन, भाजपा नगर उपाध्यक्ष निलेश खेरोदिया, महिपाल सिंह राणावत, पिंकेश मेहता, निश्चल नाथ, महावीर चपलोत, हिमांशु मारू, अपूर्व जैन, रोहन राजपुरोहित, आदित्य सोनी, सौरभ धींग, पीयूष टांक, नितिन श्योपुरा, निष्ठा राठी, प्रिंसी जेतावत, नेहा नाहर, हर्षित नाथ, गौरव नामदेव, पीयूष लुहाडिया, शिवम बंसल, गोपाल टांक आदि मौजूद थे।

Similar News