पौधारोपण किया

By :  vijay
Update: 2025-07-01 12:06 GMT
पौधारोपण किया
  • whatsapp icon

भारत रक्षा मंच चित्तौड़गढ़ की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एडवोकेट राखी राव ने अपनी जिला टीम के साथ परशुराम धाम पर भारत रक्षा मंच के 16 वे स्थापना दिवस पर पौधारोपण किया!

कार्यकम में मुख्य अतिथि भारत रक्षा मंच के चित्तौड़गढ़ प्रांत के अध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि भारत रक्षा मंच अपना 16 वा स्थापना दिवस मनाने जा रहा हे राजस्थान के तीनों प्रांत जयपुर,जोधपुर,एवं चित्तौड़गढ़ के विभिन्न जिलों में भारत रक्षा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रशांत कोतवाल के नेतृत्व के प्रांत अध्यक्षों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हे इस कड़ी में चित्तौड़गढ़ प्रांत में सिरोही जिले के माउंट आबू में,अजमेर,कोटा ,झालावाड़, में कार्यक्रम आयोजित किए गए और आज चित्तौड़गढ़ जिले में कार्यक्रम आयोजित किया! आगे उन्होंने बताया कि भारत रक्षा मंच के आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज,वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ,झांसी की रानी ,मां अहिल्या बाई होलकर आदि महापुरुषों के आदर्शों,विचारों से पूरे भारत राष्ट्र को हिंदुराष्ट्र की ओर अग्रसर करने के लिए "मुखर हिन्दू,प्रखर राष्ट्र"के नारे का उदघोष करने का कार्य कर रहा हे साथ ही देश में गजरगास की तरह बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिह्नित कर भारत सरकार सूचित करने का कार्य कर उन्हें देश से बाहर फेंकने काम कर रहा आज 9 करोड़ अवैध बांग्लादेशी भारत के विभिन्न राज्यों घुस कर देशद्रोही कार्यों में लगे हुए हे इन्हें बाहर नहीं निकला गया तो आने वाले दिनों में आसाम,बंगाल,जैसे राज्यों की तरह देश के विभिन्न के हालत भी वैसे ही होने वाले हे "इसलिए अब भी हिन्दू मुखर होना होगा,ओर भारत को प्रखर राष्ट्र बनाना होगा*!

*महिला जिलाध्यक्ष एडवोकेट राखी राव ने इस अवसर पर उपस्थित बहनों से कहा कि भारत रक्षा मंच देश में सभी हिंदुओं में देशभक्ति जगाने का कार्य कर रहा हे सबसे पहले देश,उसके बाद सब कार्य देशभक्ति अगर हममें होगी तो फिर हम अपने देश को शांति,प्रगति की ओर ले जाने में योगदान दे सकते हे!*

*इस अवसर पर भारत रक्षा मंच की पदाधिकारी सरस्वती शर्मा, अनुसुइया कंवर, शिवानी साहू, प्रीति मीणा, सुनीता चाष्टा, उषा शर्मा, ललिता मालू,मंजु ,श्वेता विजयवर्गीय, निर्मला व्यास,बी के कविता बहन, बी के काजल बहन,जया दड्डा, मंजू जी पितलिया बीके विनय भाई,जयमाला ढढ्ढा.लक्ष्मी महात्मा नीलम मेहता कान्ता महात्मा एवं भारत रक्षा मंच के भाई धीरज सुखवाल उपस्थित रहे

Tags:    

Similar News