10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में साक्षी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी सीबीएसई स्कूल नेशनल गेम्स में

Update: 2025-08-31 09:42 GMT

चित्तौडगढ 31 अगस्त। भीलवाड़ा में आयोजित नार्थ जोन सीबीएसई स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ की छात्रा ने अंतिम चार मे स्थान बना कर कास्य पदक पक्का किया।चौलेंजर्स शूटिंग रेंज के संचालक जन्मेजय पूरी व चन्द्रगुप्त चौधरी ने बताया कि सेंट पॉल्स स्कूल की छात्रा साक्षी चौहान का शानदार प्रदर्शन रहा।एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता मे 400 मै से 391 का स्कोर करके कांस्य पदक जीत कर चित्तौड़गढ़ का नाम रोशन किया।साक्षी आगामी सीबीएसई नेशनल गेम्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। पिछले 3 साल से चित्तौड़गढ़ प्रताप नगर में स्थिति चौलेंजर्स शूटिंग रेंज में अभ्यास करती आ रही है और इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालिफाइड कर चुकी है।

चित्तौड़गढ़ से रूद्र प्रताप सिंह चूंडावत ने अपना अच्छा प्रदर्शन देकर छठी रैंक पर रहे।

Similar News