विद्यालय समय में संशोधन, पूर्ववत समय पुनः लागू: अब 10 से 4 बजे तक कक्षाएं
चित्तौड़गढ़ | जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम द्वारा आदेश जारी किया गया है। भीषण सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पूर्व में विद्यालय समय प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक निर्धारित किया गया था।
अब इस आदेश में पुनः संशोधन करते हुए विद्यालय समय पूर्ववत प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक कर दिया गया है।
यह संशोधित समय दिनांक 21 जनवरी 2026 से लागू होगा।