चित्तौड़गढ़ । शिक्षा विभाग एवं दृष्टी सेवा संस्थान द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों का चिन्हीकरण कर शिक्षा से जोड़ने हेतु तहत गांधीनगर स्थित राजस्थान आवासन मंडल कॉलोनी एवं भील बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा ने उपस्थित समुदाय के लोगों बच्चों की नियमित स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत् बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी गई तथा बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलवाई गई अपने आस पास होने वाले बाल विवाह की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देने के लिए प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारिता विभाग से नेहा शर्मा रंजन डाड, चाईल्ड हेल्पलाईन से सुपरवाइजर नानू राम जाट, केस वर्कर सीमा राजोरा उपस्थित थे।