खेलकूद देश की एकता अखण्डता का संवाहक- सांसद जोशी

Update: 2024-09-17 10:28 GMT

चित्तौडगढ। खेलकूद बालकों के सर्वांगिण विकास के साथ ही राष्ट्र की एकता और अखण्डता केा अक्षुण बनाये रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है जिससे हमारी संस्कृति का परिचय विश्व पटल पर परिलक्षित होता है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेलिया चित्तोडगढ के तत्वाधान मे आयोजित 68वीं जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने उक्त विचार अपने उद्बोधन मे कहे।

जोशी ने बताया की केन्द्र एवं राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए कृत संकल्प है, इसी कारण खेलजगत मे भारत की पहचान स्थापित हुई है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने खिलाडियों का आव्हान किया कि वे अनुशासन के साथ खेलों मे भाग लेकर अपने जिले एवं राज्य का नाम रोशन करे। आक्या ने खिलाडियों की तकलीफ साझा करते हुए विश्वास दिलाया कि वे खेलों के विकास मे कोई कमी नही आने देगें।

विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट ने ग्रामवासियों के द्वारा खिलाडियों के लिए सुन्दर व्यवस्थाओं के लिए बधाई दी एवं कहा कि खेल सामाजिक समरसता का मुख्य आधार है। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति चित्तौडगढ प्रधान देवेन्द्र कंवर ने भी खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए बालिकाओं को खेलों मे आगे आने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता संयोजक रामेश्वरलाल धाकड ने बताया कि छात्र छात्रा वर्ग मे 47 टीमों के 523 खिलाडी भाग ले रहे है। सीबीइओ शम्भुलाल सोमानी ने विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कक्षाकक्ष खेल मैदान चार दिवारी हाईमास्क लाइट एवं सामुदायिक भवन की भी घोषणा की गई। समारोह में पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड, रघु शर्मा भाजपा महामंत्री श्रवणसिंह राव, हर्षवर्द्वन सिंह, गौरव त्यागी, लालसिंह डूडी, नरेश जाट, रतन डांगी, हरिसिंह सहित ग्रामवासी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

मुख्य निर्णायक जवानसिंह चुण्डावत ने मैचेज की जानकारी दी। संचालन सूर्यप्रकाश गर्ग द्वारा किया गया। सभी का स्वागत सरपंच किशन शर्मा, लहरू गाडरी द्वारा किया गया।

Similar News