निम्बाहेड़ा। जैन दिवाकर कमल गौशाला में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर जे.के. सीमेंट निंबाहेड़ा द्वारा अपने सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व (CSR) के तहत ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण पशुपालकों को उनके पशुओं की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान और निःशुल्क दवाईयों की सुविधा प्रदान करना था।
यह शिविर जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण कुमार और उनकी टीम ने कमल गौशाला की 169 बीमार गायों का प्राथमिक उपचार किया। सभी पशुओं के लिए निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।
डॉक्टर प्रवीण कुमार ने पशुओं के स्वास्थ्य प्रबंधन और देखभाल के लिए गौशाला समिति के सदस्यों को उपयोगी सुझाव भी दिए, जिससे पशुओं की बेहतर देखभाल करने में मदद मिलेगी।
इसके पश्चात पूर्व विधायक एवं जैन दिवाकर कमल गौ शाला अध्यक्ष अशोक नवलखा ने जे.के. सीमेंट के पशु चिकित्सक टीम का आभार व्यक्त किया और बताया कि जे.के. सीमेंट द्वारा किए गए नियमित पशुओं के उपचार से हमारी इस गौशाला में एक भी गाय के लम्पी के लक्षण नहीं पाए गए। हमारी इस गौशाला की गाय पूर्ण रूप से सुरक्षित है। जे.के. सीमेंट के यह पशु चिकित्सा शिविर ग्रामीण क्षेत्र में पशुधन स्वास्थ्य सेवाओं की अत्यधिक आवश्यकता को पूरा करता है और सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करता है।"