नवरात्रा की स्थापना के साथ ही कालिका माता के हजारों भक्तों ने किये दर्शन

Update: 2024-10-03 06:56 GMT

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) ।  चित्तौड़गढ़ में घट स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रा महोत्सव की शुरुआत हुई । चित्तौड़गढ़ में दुर्ग स्थित कालिका माता, झांतला माता, आसावरा माता, जोगणिया माता, मरमी माता, लालबाई फूलबाई सहित कई माता के बड़े मंदिर है जहां आसावरा माता, झांतला माता मंदिर में बुधवार को ही नवरात्र स्थापना हो गई। वही दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में एकलिंग नाथ ट्रस्ट के सानिध्य में घट स्थापना की गई। महाआरती के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता कालिका के दर्शन किए। चित्तौड़गढ़ के प्रमुख शक्तिपीठों में नवरात्र महोत्सव के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन करते हैं।



Similar News