सफाई कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करें : पंवार
चित्तौड़गढ़, । राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में सफाई कर्मचारियों के हित में अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में उन्होंने एक-एक कर सफाई कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मसलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और कार्यवाही की रिपोर्ट सफाई कर्मचारी आयोग को भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारी सुबह से शाम तक रिस्क लेकर काम करते हैं और कई बीमारियों का शिकार होते हैं ऐसे में इनका समय पर चेकअप और उपचार जरूरी है। उनके समक्ष विभिन्न संगठनों, सफाई कर्मचारियों आदि द्वारा शिकायतें प्रस्तुत की गई जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने, मौसम के अनुसार वर्दी-जूते, आई डी कार्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने बैठक में कहा कि सफाई कर्मचारियों के बिना क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी का सपना अधूरा है। माननीय प्रधानमंत्री ने अपने पहले कार्यकाल में ही स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, सफाई कर्मचारी इस अभियान की नींव है। सफाई कर्मचारियों का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान बहुत जरूरी है और इसके लिए हम सभी को सकारात्मक दिशा में कार्य करना है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान करना है। पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने हर मुसीबत में साथ दिया है। ऐसे में जरूरी है कि इनकी समस्याओं के प्रति अधिकारी पूर्ण संवेदनशील रह कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि हर माह काम से काम एक बार सफाई कर्मचारियों की बैठक अवश्य लें और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करें।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए की सफाई कर्मचारियों की डीपीसी करवाएं एवं सफाई कर्मचारियों की सेवानिवृति पर उनको सम्मान के साथ विदाई दे। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्रावासों में 60 प्रतिशत सफाई कर्मचारियों बच्चों के प्रवेश सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए की वे सफाई कर्मचारी जो अन्य विभागों में कार्यरत है, उन्हें अपने मूल पद पर लगाएं।
बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में स्वच्छता को लेकर कई अभियान चलाए गए हैं जिसमें सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की मांगों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अ सुरेंद्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, ऐसीईओ राकेश पुरोहित, आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, अधिशासी अधिकारी, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।