निम्बाहेड़ा गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर के राजोरा गली में स्थित महादेव चौक पर रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनीष जारोली,एवं नगर कांग्रेस सचिव राजेश बोडाना,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष रोमिल चौधरी,छात्र संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा,दिलीप जैन इंप्रेशन मोबाईल,ने अतिथि के रुप में पूजा अर्चना की ।उपस्थितजनों ने भगवान गणेश जी कीं पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली कीं कामना कीं।
इस अवसर नगर कांग्रेस महासचिव दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह,आजाद सैनी,राहुल राजोरा,लोकेश प्रजापत,आशीष राजोरा,जय कुमावत,राकेश बंजारा,बबलू सिन्धी,राहुल नायक,अभिषेक नायक,सुनील प्रजापत,गोविन्द दशोरा,हिमांशु राजोरा,देवा , विशाल,सुमेद,भरत सोनावा,रोहित अजमेरा,मोहल्ला वासी आदि महिलाए उपस्थित थी।