शिविर में पूरी हुई वर्षों पुरानी आस, दिनेशनाथ को मिला पुश्तैनी मकान का पट्टा

Update: 2025-07-02 11:48 GMT

राजसमंद। राज्य सरकार ग्रामीणों की समस्याओं को उनके गांवों में ही सुलझाने के संकल्प के साथ ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025’ का संचालन कर रही है। इस जनकल्याणकारी अभियान के माध्यम से अब तक हजारों परिवारों को राहत दी जा चुकी है और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा रहा है। शिविरों में समस्याएं मौके पर ही सुनी और तत्काल निस्तारित की जा रही हैं, जिससे आमजन को समय पर मदद और त्वरित समाधान प्राप्त हो रहा है। यह पहल सरकार की संवेदनशील और जनहितकारी सोच को साकार रूप दे रही है।

ग्राम पंचायत खाखरमाला के आसन कोटेश्वरी ग्राम निवासी दिनेशनाथ पिता शम्भुनाथ को अपने पुश्तैनी मकान के पट्टे की लंबे समय से आवश्यकता थी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल शिविर के दौरान, स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी पार्सल वितरण के समय उनका पट्टा मौके पर तैयार कर उन्हें आवास का पट्टा जारी कर दिया गया।

शिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा दिनेशनाथ को पट्टा सौंपा गया। पट्टा प्राप्त कर दिनेशनाथ बेहद प्रसन्न हुए और उन्होंने राज्य सरकार एवं प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से वर्षों पुरानी उनकी समस्या का तुरंत समाधान हो गया, जिसके लिए वे सरकार के प्रति कृतज्ञ हैं।

उन्होंने कहा कि वर्षों से वे अपने पुश्तैनी मकान के पट्टे के लिए प्रयासरत थे, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा था। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आज इस शिविर के माध्यम से जो सहूलियत मिली है, वह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। दिनेशनाथ ने राज्य सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की यह योजना वास्तव में गरीब और वंचित लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यह शिविर आमजन के लिए बड़ी राहत लेकर आया है और सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस जनकल्याणकारी अभियान के लिए वे तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

Tags:    

Similar News