चित्तौड़गढ़ । बेगूं,उपखंड की मेघपुरा ग्राम पंचायत में एक जुलाई को आयोजित बहुविभागीय सेवा शिविर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगों को समाधान मिला।
ग्राम झौपड़िया निवासी मीराबाई पत्नी कैलाश रेबारी और ग्राम बन्दा का राजपुरा निवासी श्यामदास पिता हीरादास को उनके पुश्तैनी भूमि पर वैध अधिकार देते हुए पट्टा वितरण किया गया। यह अधिकार-पत्र सुरेश गिरी गोस्वामी, विकास अधिकारी बेगूं एवं विष्णु यादव, नायब तहसीलदार बेगूं द्वारा प्रदान किए गए।
इन ग्रामीण परिवारों की पीढ़ियों से चली आ रही भूमि संबंधी अनिश्चितता का अब समाधान हो गया है। अब वे कानूनी रूप से अपने पुश्तैनी घर और खेत के मालिक हैं, जिससे भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लाभार्थियों ने राज्य सरकार, उपखंड प्रशासन और विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया, जिनकी प्रतिबद्धता और जनकल्याणकारी सोच से यह संभव हो पाया।