चित्तौड़गढ़ जिले के सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में बाड़ी बांध के पास 22 जून को मिले अज्ञात किशोरी के शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने शुक्रवार को बताया कि गत 22 जून को मकनपुरा मार्ग पर बाड़ी बांध के पास एक अज्ञात किशोरी का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव की फोटोग्राफी करवाई और शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर जानकारी प्रसारित की। काफी प्रयासों के बाद मृतक की पहचान निम्बाहेड़ा निवासी एक किशोरी के रूप में हुई।