हिट एंड रन मामले में कांग्रेस ने आरोपी को कमेटी से निष्कासित किया

By :  vijay
Update: 2025-04-08 11:53 GMT
हिट एंड रन मामले में कांग्रेस ने आरोपी को कमेटी से निष्कासित किया
  • whatsapp icon

राजधानी के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात को हुए दिल दहला देने वाले हिट एंड रन हादसे में आरोपी उस्मान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तेज रफ्तार सफेद एसयूवी से सड़क पर चल रहे लोगों को रौंदने वाले उस्मान खान पर अब तक तीन लोगों की मौत और एक दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल करने का आरोप है।पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त आरोपी भयंकर नशे की हालत में था। घटना के बाद चार थानों की पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं और आखिरकार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया 

जांच में यह भी सामने आया है कि 64 वर्षीय उस्मान खान कांग्रेस पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता रहा है और वह जयपुर शहर कांग्रेस संगठन में वर्षों से सक्रिय भूमिका निभा रहा है। वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद महेश जोशी को अपना राजनीतिक गुरु मानता है। हालांकि खबर यह भी है कि हादसे के बाद जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने तुरंत एक्शन लेते हुए हाजी को कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी से निष्कासित कर दिया गया है। उस्मान खान के कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के साथ फोटो भी हैं।

Similar News