निर्माण श्रमिक पंजीयन व योजना निरस्तीकरण पर ऑनलाईन अपील की सुविधा
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका ने बताया कि जिले के समस्त निर्माण श्रमिकों को सूचित किया जाता है कि यदि उनका पंजीयन आवेदन किसी कारणवश निरस्त हो गया है, तो वे संबंधित निरस्तीकरण की दिनांक से 30 दिवस के भीतर ऑनलाईन माध्यम से अपील प्रस्तुत कर सकते हैं।
इसी प्रकार यदि किसी योजना के अंतर्गत प्रस्तुत आवेदन निरस्त हुआ है, तो श्रमिक निरस्तीकरण की दिनांक से 90 दिवस के भीतर ऑनलाईन अपील प्रस्तुत कर संबंधित योजना के लाभ हेतु राहत प्राप्त कर सकते हैं।
राईका ने बताया कि श्रमिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के भ्रामक व्यक्तियों या फोन कॉल्स के बहकावे में न आएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्रमिक कार्यदिवसों में, कार्यालय समय के दौरान कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं अथवा फोन नम्बर 02952-222522 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है