सिरसा में साइबर ठगी का आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार

By :  vijay
Update: 2025-04-29 18:03 GMT
सिरसा में साइबर ठगी का आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार
  • whatsapp icon


सिरसा   हरियाणा के सिरसा जिला की साइबर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर गांव ममेरां कलां जिला सिरसा के एक व्यक्ति से करीब चार लाख 63 हजार रुपए की साइबर धोखाधड़ी करने के मामले में संलिप्त एक और युवक को राजस्थान के जोधपुर के लोहानी थाना से गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रमेश कुमार पुत्र गंगा राम निवासी गांव किपाया जोलियाली जोधपुर (राजस्थान) के रुप में हुई है। कृष्ण कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी ममेंरा कलां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे टेलिग्राम एप से जुड़कर घर बैठे-बैठे लाखों करोड़ो रुपए कमा सकते हो। इसके लिए आपको कंपनी के बताए हुए टास्क को पूरा करना होगा,जैसे ही टास्क पूरा होगा आपके खाते में पैसे आ जाएंगे । कुछ समय बाद मेरे मोबाइल नंबर पर एक टेलिग्राम लिंक आया जैसे ही मैने लिंक को क्लिक किया तो उसमें टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन चल रहा था । मैने लालच में आकर 4 लाख 63 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो टेलिग्राम एप पूरी बंद हो गया इस प्रकार वह साइबर ठगी का शिकार हो गया।

Similar News